देहरादून: देहरादून SSP दिलीप सिंह कुंवर ने जिस दिन से जिले की कमान संभाली है, वो लागार एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर एक सप्ताह के भीतर लगातार एक और बड़ा फैसला लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून संदीप सिंह नेगी को क्षेत्राधिकारी विकास नगर नियुक्त करते हुए निम्न क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किये गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उप निरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया। साथ ही पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त 140 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल को पुलिस लाइन से जनपद के विभिन्न थानों/ शाखाओं में नियुक्त किया गया।