फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम का कार्डियक अरेस्ट से निधन

0
104

नई दिल्लीः बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा नुकसान हुआ है। एक दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से कौशिक का निधन हो गया। बेहद ही कम उम्र में कौशिक एलएम के आकस्मिक निधन की खबर ने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।

इस खबर पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि कौशिक अब इस दुनिया में नहीं है। क्रिटिक की निधन की खबर अपने के बार से हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।कौशिक एलएम एक जाने-माने एंटरटेनमेंट ट्रैकर, इन्फ्लुएंसर, यूट्यूब वीडियो जॉकी और फिल्म क्रिटिक थे। कौशिक के निधन पर साउथ के सितारों और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर कर रहे हैं।

कौशिक के निधन पर साउथ की जानी मानी एकट्रेस कीर्ति सुरेश ने ट्रवीट कर शेक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘इस खबर को सुनकर मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह सिर्फ अविश्वसनीय है !! मेरा दिल उनके परिवार और दोस्तों के लिए है। गहरी संवेदनाएं! विश्वास नहीं हो रहा है कि आप कौशिक नहीं हैं