देश भर में कोरो’ना वाय’रस से संक्र’मित म’रीजों की संख्या दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है। देश के अलग अलग राज्यों से भारी तादात कोरो’नावाय’रस से संक्र’मित लोगों की पुष्टि हो रही है। बता दें कि उत्तराखंड में इस वाय’रस का के’हर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को प्रदेश में इस वाय’रस से संक्र’मित 42 नए मामले सामने आए है। लगातार बढ़ते मामलों के साथ प्रदेश में कोरो’नावाय’रस से संक्र’मित लोगों की संख्या 1085 हो गई है। खबर के अनुसार इनमें से 282 म’रीजों को ठीक कर उनको घर भेजा जा चुका है और साथ ही खबर ये भी है कि प्रदेश में 1029 सैंप’ल की रिपोर्ट नेगे’टिव पाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों में 42 लोगों के कोरो’ना संक्र’मित होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि देहरादून में एक निजी अस्पता’ल में कोरो’नावाय’रस से संक्र’मित एक व्यक्ति की मौ’त हो गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस व्यक्ति की मौ’त का कारण कोरो’ना नहीं है। बताया जा रहा है कि देहरादून जिले में अब तक मात्र 9 संक्र’मित लोगों की पुष्टि हुई है जिसमें से 8 लोग अपनी जान गंवा चुके है। इन सभी म’रीजों में 8 म’रीज की रिपोर्ट निजी पैथोलॉजी लैबऔर एक मरीज की एम्स ऋषिकेश में पॉजिटिव आई है।
हरिद्वार जिले में नौ संक्र’मित मिले, सात म’रीज मुंबई, एक हैदराबाद, एक अलीगढ़ से आया है। नैनीताल जिले में 15 संक्र’मित म’रीज मिले हैं। इनमें 14 मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज संपर्क में आया है। चमोली जिले में 6 संक्रमित लोग पाए गए है और खबर के मुताबिक ये सभी लोग दिल्ली से आए है। पौड़ी जिले में पाए गए एक संक्र’मित व्यक्ति की पुष्टि हुई तो पता चला कि वो भी दिल्ली से आया था। ऊधमसिंह नगर में एक म’रीज महाराष्ट्र और पिथौरागढ़ में एक संक्र’मित म’रीज मुंबई से लौटा है। बुधवार को 30 संक्र’मित म’रीजों को ठीक होने पर घर भेजा गया है। नैनीताल में 11, देहरादून में 6, टिहरी में 5, अल्मोड़ा में 4, ऊधमसिंह नगर में 3, पिथौरागढ़ में 1 म’रीज ठीक हुआ है।