देहरादून: सेना में भर्ती होना उत्तराखंड के युवाओं का सपना रहता है। हालांकि, अग्निवीर योजना आने के बाद युवाओं ने विरोध भी किया था। लेकिन, जैसे ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई यवुाओं ने योजना के लिए पंजीकरण कराने शुय कर दिए। अब अग्निवीर बनने का आखिरी मौका है।
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से आगामी 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंट में अग्निवीर रैली आयोजित की जाएगी। अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती होने के लिए युवा 30 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण/आवेदन करने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो गई थी। आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपनी सभी जानकारियां सही ढंग से भरनी होंगी। हर जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही अगले स्टेप की ओर बढ़ें।
एक अभ्यर्थी एक ही श्रेणी के लिए आवेदन कर सकता है। एक से अधिक श्रेणी के लिए आवेदन करने पर आवेदन पत्र सिस्टम स्वतरू ही निरस्त कर देगा।अग्निवीर की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु साढ़े 17 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए। भर्ती रैली जनरल ड्यूटी, क्लर्क, तकनीकी व ट्रेडमैन के लिए आयोजित की जा रही है।