उत्तराखंड: सिडकुल में भीषण अग्निकांड से हड़कंप, भारी नुकसान, नहीं बुझी आग

0
151

रुद्रपुर: रुद्रपुर में ब्रिटानिया कंपनी में भीषण आग लग गई। आग से भारी नुकसान हुआ है। आग देर रात करीब 1.30 बजे लगी, जिससे हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन कंपनी का भारी नुकसान हुआ है।

सिडकुल में बिस्कुट बनाने वाली ब्रिटानिया कंपनी में देर रात भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम ने जाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद अभी तक वहां पर धुआं निकल रहा है और आग बुझाई नहीं जा सकी है

सिडकुल चौक पर स्थित ब्रिटानिया कंपनी में देर रात करीब 2 बजे कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने जाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतने विकराल रूप में थी की करीब सात घंटे की मशक्कत के बावजूद भी और आग अभी तक बुझ नहीं सकी है।

इस दौरान एडीएम, एसडीएम, एसएसपी और कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। वहीं कंपनी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।