उत्तराखंड: इतने साल से कमरे में बंद था हिन्दू लड़का, पढ़ता था पांच वक्त की नमाज!

0
97

देहरादून: डोईवाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक हिन्दू लड़का पिछले करीब चार सालों से अपने कमरे में बंद था। वह केवल खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर आता था। जानकारी के अनुसार वह पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसके पिता ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।

बताया गया कि जब भी वो कमरे से बाहर आता था। इस दौरान भी वह इस्लाम के बारे में ही बात करता था। पुलिस ने भी जब उससे पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम ही बताता रहा। वह इस्लाम की तारीफें कर रहा है और अपने मूल धर्म के बारे में अनर्गल बातें कर रहा है। घरवालों से भी वह इस्लाम के बारे में ही बातें कर रहा था।

उसने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है। उसके कमरे से एक लैपटॉप मिला है। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लॉकडाउन के वक्त क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू की थी। इसी दौरान वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया। वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया। कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है। वैभव का लैपटॉप कब्जे में लिया गया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है।

प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है। उसके पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे। उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है। यह चैनल कहां के हैं और कौन इन्हें चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है।