देहरादून: गौ प्रतिष्ठा यात्रा देश भर के विभिन्न पड़ावों से होते हुए कल अपने 34वें पड़ाव पर पहुंचेगी। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वानंद देहरादून पहुंच गए हैं। देहरादून में कल रिस्पना पुल के निकट मीनाक्षी वेडिंग प्वांइट में शंकराचार्य जी और गौ कृपाकांक्षी गोपालमणि भक्तों को संबोधित करेंगे।
गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वानंद देशभर में गौ प्रतिष्ठा यात्रा निकाल रहे हैं और लोगों को गौ माता का महत्व बता रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए यात्रा देहरादून पहुंच गई। यात्रा को देशभर से लोगों का खूब सहयोग मिला रहा है।