उत्तराखंड: खतरे के निशान पर गंगा, अलर्ट जारी, रहें सावधान…!

0
115

हरिद्वार: पिछले चार-पाचं दिनों से बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार जारी है। भारी बारिश के चलेत नदियां और नाले उफान पर हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में नजर आ रहा है। गांगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

हरिद्वार में गंगा का अलर्ट लेवल 293 मीटर है। वहीं, रविवार को गंगा 293 मीटर के लेवल पर बह रही है। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है। साथ ही यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने पहाड़ के पांच जिलों के लिए येला अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है, जबकि पहाड़ी जिलों में लोग पहले से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार भारी बारिश के कारण राजधानी देहरादून में भी कई जगहों पर स्मार्ट सिटी का काम लोगों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहा है।