उत्तराखंड: बाहर से आया बाबा बोला: पांच सौ रुपये और शराब की बोतल में बिक गए जोशीमठ वाले!

0
113

चमोली: जोशीमठ में बाहर से आए एक बाबा के बयानों से विवाद छिड़ गया है। गोविंदानंद नाम के इस कथित बाबा के खिलाफ लोगों को पुलिस को तहरीर दी है। लोगों का आरोप है कि बाबा ने ज्योतिर्मठ के लोगों का अपमान करते हुए कहा कि जोशीमठ के लोग 500 और एक बोतल में बिक गए हैं।

इससे लोगों में भारी आक्रोश है। हमारे पहाड की अस्मिता के साथ यहां के लोगों के स्वाभिमान पर पर ये बडा प्रहार है। हम इसे कभी माफ नहीं कर सकते। पुलिस से गोविंदानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उससे पहले लोगों ने बाबा का घेराव भी किया। लोगों ने यह भी आरोप लगाया था कि उनको बाहर से जानबूझकर वहां भेजा गया है। साथ ही यह भी कहा गया कि सीएम धामी जब दूसरी बार जोशमठ में नरसिंग मंदिर में पूजा कर रहे थे। उस वक्त संत वहां भी सीएम धामी के साथ मौजूद थे।