उत्तराखंड: जोशीमठ पहुंचे तीनों शंकराचार्य, भक्तों ने किया भव्य स्वागत

0
80

जोशीमठ : ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महास्वामी विधुशेखर भारती महाराज और पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ज्योतिर्मठ पहुंचे।

IMG 20221016 WA0006

जोशीमठ पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने तीनों ही शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शहर में आकर अभिनंदन किया। परिसर में पहुंचने के बाद लोगों ने तीनों की शंकराचार्य के जयकारे लगाए।

IMG 20221016 WA0006

तीनों शंकराचार्य हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद वापस बदरीनाथ आकर सड़क मार्ग से जोशीमठ पहुंचेगे। इस दौरान जोशीमठ में शकराचार्यों का भव्य स्वागत किया जाएगा। 17 अक्टूबर को साढ़े दस बजे से तीनों शंकराचार्यों की मौजूदगी में जोशीमठ स्थित रविग्राम के जेपी मैदान में शंकराचार्य महासम्मेलन का आयोजन होगा।

IMG 20221016 WA0007

महासम्मेलन में ज्योतिषपीठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महास्वामी विधुशेखर भारती महाराज और पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती मौजूद रहेंगे।