उत्तराखंड : स्कूलों मे रह रहे प्रभावितों को दूसरी जगह किया जाएगा शिफ्ट, ये है वजह

0
106

जोशीमठ में मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। वहीं, होटलों के ध्वस्तीकरण का काम भी जारी है। वहीं, कल से जोशीमठ में सभी स्कूल खुल रहे हैं। जिसके चलते अब स्कूलों मे रहने वाले प्रभावितों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा।

क्षेत्र में दराग्रस्त भवनों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है।कुल दरार वाले भवनों की संख्या 863 पहुँच चुकी है। अब तक 235 भूस्वामियों को 3.53 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई। 121 किरायेदारों को 60.50 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई। 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में है।

253 परिवार सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी रूप से विस्थापित किए गए हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 920 है। 43 प्रभावित परिवार अपने रिश्तेदारों या किराये के मकानों में रह रहे हैं। वहीँ, जेपी नगर कॉलोनी में पानी का डिस्चार्ज घटकर 67 एलपीएम पर पहुंचा।