उत्तराखंड : गौरीकुंड आपदा में अब तक 19 लोग लापता, यहां देखें नाम

0
62

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड के पास डाट पुलिस में देर आई आपदा में अब तक 19 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है। इनमें वो लोग शामिल हैं, जो यहां होटल ढाबे चलाते थे। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो ढाबों पर खाना खा रहे थे। इस दौरान अचानक भूस्खल हुआ और सब मलबे में दब गए। मौके पर राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। भारी बारिश राहत-बचाव कार्य में मुश्किलें खड़ी कर रही है।

लापता लोगों की लिस्ट

1. आशु, उम्र 23 वर्ष, निवासी जूनाई.

2. प्रियांशु चमोला, उम्र 18 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा.

3. रणवीर सिंह, उम्र 23 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा.

4. अमर बोहरा, उम्र 28 वर्ष, निवाली जुमला, नेपाल.

5. अनिता बोहरा, उम्र 26 साल, पत्नी अमर बोहरा.

6. सलिका बोहरा, उम्र 14 साल, पुत्री अमर बोहरा.

7. पिंकी बोहरा, उम्र 8 साल, पुत्री अमर बोहरा.

8. पृथ्वी बोहरा, उम्र 7 साल, पुत्र अमर बोहरा.

9. जटिल, उम्र 6 साल, पुत्र अमर बोहरा.

10. वकील, उम्र 3 साल, पुत्र अमर बोहरा.

11. विनोद, उम्र 26 साल, निवासी भरतपुर, राजस्थान.

12. मुलायम सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा.

13. अज्ञात.

14. बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर.

15. सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर.

16. निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली .

17. धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल.

18. चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर .

19. सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल.