देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है। एसटीएफ ने जहां आज ही मारी ब्लॉक के नैटवाड़ कॉलेज से एक टीचर को गिरफ्तार किया था। वहीं, सरकार ने भी अपने मोर्चे पर बड़ा एक्शन लिया और आयोग के विवादित सचिव को बाहर का रास्ता दियाा दिया।
सरकार ने आयोग के सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी कर दी गई है। उन पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं, लेकिन कभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन, इस बार उनकी छुट्टी कर दी गई है। उन लगातार सवाल उठ रहे थे। सवालों से घिरे संतोष बडोनी पर भी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं।
संतोष बडोनी की जगह सुरेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव, उत्तराखंड शासन को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।