उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक खौफनाक मंजर सामने आया है। खबर के अनुसार हरियाणा से बिहार जा रही एक बस रोड हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में यहां दर्जन भर लोगों से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई और साथ ही कई लोगों के गंभीर हालत होने की खबरें भी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। ये हादसा रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर हुआ। बस खराब होने की वजह से कुछ मजदूर बस के सामने ही सो गए। उनके अलावा सभी यात्री भी बस में मौजूद थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने जिला अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 18 लोग इस हादसे के शिकार हो चुके हैं। वहीं घायलों की कोई गिनती नहीं है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि एक्सेल टूटने से बस खराब हुई थी। इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे और आस पास लेते मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि “यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।” खबर मिली है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।