UP सरकार का बड़ा फैसला, अनलॉक 5.0 के तहत 15 अक्टूबर के बाद खोले जा सकेंगे स्कूल

0
192

कोरोनावायरस का कहर पूरे देश में जारी है। लेकिन इस दौरान यूपी सरकार द्वारा अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। प्रदेश में सभी स्कूलों को खोलने के अनुमति मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को अनलॉक 5.0 के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है। जिसके चलते प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी कंटेनमैंट ज़ोन को छोड़ कर सभी स्कूल एवं कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद खोलने की अनुमति मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश द्वारा गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है और हालात को देखते हुए और बच्चों की शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा,”ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा एवं इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी. जहां स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे है एवं कुछ छात्र भौतिक रुप से कक्षाओं में शामिल होने के बजाए ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक है, तो उनको इसकी अनुमति दी जा सकती है।”
images 37
उन्होंने कहा कि छात्र को स्कूल में मौजूद रहने के लिए सबसे पहले माता पिता की सहमति की जरूरत होगी। बिना माता पिता की मर्ज़ी से किसी भी छात्र को स्कूल में एंट्री नहीं दी जाएगी। ये सब कुछ माता पिता की सहमति पर निर्भर है और माता पिता की सहमति लिखित में चाहिए होगी। साथ ही अवस्थी ने ये भी बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक मनोरंजन पार्क एवं ऐसे स्थलों को 15 अक्टूबर से खोले जाने की अनुमति दे दी जाएगी।