दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद हुई।
फिलहाल, कोई हताहत या घायल नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल और विशेषज्ञों ने स्थिति का जायजा लिया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कहा कि फिलहाल इतनी ही जानकारी मिल पाई है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
VIDEO | A fire broke out in Udyan Express train at Krantiveera Sangolli Rayanna (KSR) railway station in Bengaluru this morning. Fire tenders were rushed to the spot. More details are awaited. pic.twitter.com/C0Qfu8AT0z
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2023