महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। विपक्ष लगातार शिंदे सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इस बीच अब एमवीए में सीट शेयर का फॉर्मूला तय हो गया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बताया कि जल्द ही एमवीए की पहली सूची भी जारी हो जाएगी।
दानवे ने कहा कि हमने 2019 में 60 सीटें जीती हैं। हम इससे भी आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (mva) के सहयोगियों-शिवसेना (ubt), एनसीपी (ncp) और कांग्रेस (INC) के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है और अब उनकी पार्टी पहली सूची जारी करेगी। दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के दौरान जारी हो सकती है।
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। सेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सप्ताह की शुरुआत में छत्रपति संभाजीनगर का दौरा किया और मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 में से 30 सीटें जीतने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि भाजपा मराठवाड़ा में 30 सीटों पर भी शायद ही चुनाव लड़ेंगे।