अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

0
31

किच्छा : रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय अर्जुन, 19 वर्षीय प्रजव्वल उर्फ कृष्णा और जतिन, जो ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा के निवासी थे, किच्छा से अपने घर लौट रहे थे।

हादसा सिरोली कला में हाईवे पर शर्मा ढाबे के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया।

कृष्णा और जतिन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान कृष्णा ने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए डंपर को जिम्मेदार ठहराया और पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here