ट्रम्प ने दी तुर्की को अर्थव्यवस्था तबाह कर देने की सख़्त चेतावनी

0
199
Trump

सीरिया में बशर अल असद सरकार को रूस का समर्थन हासिल है, तो वहीं अमेरिका असद का घोर विरोधी रहा है लेकिन अब सीरिया और तुर्की के हालात बदल चुके हैं। बता दें कि आतंकी संगठन आईएस के ख़िलाफ़ जंग में कुर्दो ने अमेरिका का हमेशा साथ निभाया है। लेकिन, सीरिया में कुर्द प्रभुत्व वाले इलाक़ों से अमेरिकी सेना के हटने के साथ ही यहां समीकरण बदल गए हैं।

अमेरिकी सैनिकों के हटते ही तुर्की ने कुर्दो पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं। अब इस बदले हुए समीकरण में कुर्दो ने अपना पाला बदल लिया है और अब वह सीरियाई सरकार से मिल गए हैं। जिसके बाद सीरियाई सैनिकों ने तुर्की से लगे सीमावर्ती इलाक़ों में पोजीशन संभालनी शुरू कर दी है। ग़ौरतलब है कि सीरिया के इस इलाक़े में सबसे अधिक तेल और कृषि संसाधन पाए जाते हैं। तो दूसरी ओर तुर्की कि सीरिया पर सैन्य कार्रवाई पर अमेरिका ग़ुस्से में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को सख़्त चेतावनी दी है कि अमेरिका तुर्की की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा।

अमेरिका ने अपने शक्ति प्रदर्शन के ज़रिए तुर्की को एक कड़ी चेतावनी दी है। पेंटागन का ने दावा किया है कि उत्तरी सीरिया के ऐन-ईसा में तुर्की समर्थित लड़ाकों को डराने के लिए अमेरिकी लड़ाकू विमानों और गनशिप हेलीकॉप्टरों ने उड़ानें भरी हैं। और अंकारा से इसकी शिकायत भी की है। सूत्रों से प्राप्त ख़बरों के अनुसार पेंटागन के एक अधिकारी ने पत्रकारों से कहा है कि शक्ति के प्रदर्शन के लिए F-15 लड़ाकू विमानों और A.H-64 अपाचे गनशिप हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, अमेरिकी सैनिकों ने पिछले हफ़्ते से सीरिया से बाहर निकलना शुरू कर दिया है। लेकिन, सीरिया तुर्की सीमा के निकट रणनीतिक हाईवे एम-4 के इलाक़े में अमेरिकी स्पेशल फ़ोर्सेज़ अभी भी मौजूद हैं।