ट्रोलिंग से परेशान होकर इस अभिनेता ने छोड़ा इंस्टाग्राम, कहा ‘लौटूंगा तब जब…’

0
458

सुशांत सिंह राजपूत का केस जैसा कि सब को पता है CBI को सौंप दिया गया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान (Disha Salian) केस में बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का नाम काफी सुर्खियों में है। यहीं नही सूरज पंचोली सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा ट्रोल भी किए जा रहे हैं। इन्हीं सब चीज़ों को देखते हुए सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम (Sooraj Pancholi Quits Instagram) को छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने एक फोटो को छोड़ कर अपनी सारी पोस्ट भी डिलीट कर दि हैं। सूरज ने इंस्टाग्राम छोड़ने को लेकर एक मैसेज भी छोड़ा है।

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने अपने मैसेज में लिखा कि, “फिर मिलेंगे इंस्टाग्राम, आशा करता हूं कि उस दिन मिलूंगा जब ये दुनिया एक बेहतर जगह होगी।” सूरज पंचोली ने ये मैसेज देखर इंस्टाग्राम को छोड़ दिया है। सुजार के इस मैसेज से साफ जाहिर होता है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल करे जाने की वजह से सूरज परेशान थे जिसके कारण उन्होंने ये क़दम उठाया है। सूरज पंचोली ने जिस तस्वीर को छोड़ा है, उसमें देखा जा सकता है कि वो हाथों में कैंडल लिए हुए हैं।
images 7 5
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने गुज़रे महीने बॉमबे टाइम्स द्वारा लिए गए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और दिशा सालियान के निधन के बारे में बात की थी।सूरज पंचोली ने कहा था कि, “सुशांत के साथ क्या हाथापाई हुई है? मेरा उनसे कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ है, इस बारे में मैं पहले भी सफाई दे चुका हूं। और सलमान खान मेरी जिंदगी में दखल क्यों देंगे? क्या उनके पास कोई और काम नहीं है। मैं यह तक नहीं जानता कि दिशा है कौन। अपनी जिंदगी में मैं दिशा से कभी नहीं मिला। सुशांत के निधन के बाद मुझे दिशा के बारे में पता चला और मुझे उनके परिवार के लिए दुख है। किसी ने इस बात को अपने पर्सनल फेसबुक एकाउंट पर लिखा था।”