दर्दनाक हादसा, यहां खाई में गिरी कार, एक की मौत

0
77

विकासनगर: राज्य में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक हादसा देहरादून जिले के विकासनगर में सुबह-सुबह हो गया।

जानकारी के अनुसार बैराट के पास एक कार अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गई। कार में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने देर न करते हुए रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन तब एक महिला दम तोड़ चुकी थी। घायलों को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।