नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की बेंच दोपहर 2 बजे से इस कानून के पक्ष और विरोध में दायर याचिकाओं पर दलीलें सुनेगी।
CJI की अगुवाई वाली पीठ के सामने आज 10 याचिकाएं लिस्ट हैं, लेकिन कुल मिलाकर 70 से अधिक याचिकाएं अब तक दाखिल की जा चुकी हैं—इनमें धार्मिक संस्थाएं, सांसद, राजनीतिक दल और राज्य सरकारें तक शामिल हैं।
गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को संसद ने 4 अप्रैल को पारित किया था, जिसे 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली और फिर 8 अप्रैल को यह कानून लागू कर दिया गया।
हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और असम जैसे सात राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर कर इस संशोधन की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने की मांग की है।
जिन 10 याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी, वे एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, आप विधायक अमानतुल्लाह खान, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख अरशद मदनी, ऑल केरल जमीयतुल उलेमा, अंजुम कादरी, तैय्यब खान सलमानी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद फजलुर्रहीम और राजद सांसद मनोज कुमार झा द्वारा दायर की गई हैं।