उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

0
22

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने की ओर है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जून से 10 जून तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि 11 जून से कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में इस दिन मौसम परिवर्तन दिख सकता है, जबकि बाकी जनपदों में मौसम शुष्क ही रहेगा।

12 जून को कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर तथा गढ़वाल के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। हरिद्वार जनपद में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

13 जून को उत्तराखंड के सभी जनपदों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। यह बदलाव राज्य में मानसून की आहट मानी जा रही है। मौसम विभाग ने किसानों को फसलों की कटाई और भंडारण में सावधानी बरतने की सलाह दी है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा कर रहे पर्यटकों को मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here