बदलते दौर में लोग अपना आपा बस यूं ही छोटी-छोटी बातों पर खो देते हैं। बात-बाता पर मारपीटर पर उतारा हो जाते हैं। कई मामलों तो लोग जान ही ले लेते हैं। ऐसा ही एक मामला असम में सामने आया है। यहां एक शख्स ने सिर्फ 500 रुपये के लिए गला काट लिया।
असम के सोनितपुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक फुटबॉल मैच पर दांव लगाने को लेकर अपने साथी ग्रामीण का सिर काट दिया। सिर काटने के बाद वह कटा हुआ सिर लेकर स्थानीय पुलिस थाने में घुस गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को रंगपाड़ा थाना क्षेत्र के दोयालूर इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित फुटबाल मैच खत्म होने के बाद हुई।
अधिकारी ने कहा कि तुनीराम माद्री एक टीम का समर्थन कर रहा था, जबकि हेमराम दूसरी टीम का प्रशंसक था। उन्होंने कहा कि दोनों ने शर्त लगाई कि जिसकी टीम हारेगी उसे दूसरे को 500 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि राम ने शर्त जीत ली और पैसे मांगे लेकिन माद्री ने पैसे नहीं दिए।
पुलिस के अनुसार, राम पैसे की मांग करता रहा और माद्री ने गुस्से में आकर अपने बैग से एक धारदार हथियार निकाला तथा उसका सिर काट दिया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात आरोपी कटा हुआ सिर लेकर रंगपाड़ा थाने पहुंचा, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।