निर्वाचन आयोग ने 127412 मतदाताओं को सूची से बाहर कर दिया है। आयोग की ओर से जिलावार संचालित मतदाता सूची शुद्धीकरण अभियान के दौरान ऐसे मतदाताओं को चिह्नित किया गया जिनकी या तो मौत हो चुकी हैं या फिर मतदाता का एक से अधिक जगह पंजीकरण था।
ऐसे मतदाता भी चिह्नित किए गए, जिन्होंने फर्जी तरीके से मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि एक अक्तूबर से नए मतदाताओं को सूची में शामिल करने की तैयारी है। ऐसे सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा जो एक जनवरी 2017 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके होंगे।
कोई भी युवा मतदाता बनने से वंचित न रह जाए, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर जाकर ऐसे युवाओं को चिह्नित करें जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। बताया कि 10 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
राज्यभर में मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जहां तक मतदाता सूची में शामिल होने के लिए प्रारूपों को जमा कराने का सवाल है तो इसे किसी भी निकटवर्ती सरकारी राशन की दुकान और आंगनबाडी केंद्र पर जमा करने की सुविधा दी गई है।
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बीते दिनों फर्जी मतदान को लेकर सरकार पर आरोप लगाए थे। जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारियों ने जांच कर ऐसे मतदाताओं को बाहर करने की बात कही थी।