जम्मू: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर जंगल में आतंकियों के एक ठिकाने का पता चला है। इस ठिकाने से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन और छह राउंड गोलियां, साथ ही एके असॉल्ट राइफल के 25 राउंड बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह ठिकाना भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में स्थित था, जहां स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा शनिवार को संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। यह अभियान विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर चलाया गया था।
तलाशी अभियान जारी
इस बीच, सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ जिले के गुरिनाल, थाथरी और चटरू जंगलों में भी संयुक्त तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कुछ ग्रामीणों ने इन इलाकों में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने गुरुवार को इस अभियान की शुरुआत की। हालांकि, अभी तक किसी संदिग्ध से संपर्क नहीं हो पाया है।
ओवरग्राउंड वर्करों पर शिकंजा
सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्करों (OGW) के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा, पाकिस्तान में बैठे एक कश्मीरी आतंकवादी द्वारा दक्षिण कश्मीर में कब्जाई गई जमीन को भी मुक्त कराया गया। पुलिस ने इस आतंकी द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जिन ओवरग्राउंड वर्करों पर कार्रवाई की गई, उनमें से दो प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और पीपुल्स लीग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त
सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क में भी आतंकियों के एक बंकरनुमा ठिकाने को नष्ट कर दिया है। खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि पहलीपोरा के पास जंगलों में आतंकी गतिविधियां हो रही हैं। इसके बाद तलाशी अभियान तेज किया गया, जिसमें खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब भी आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।