राज्यपाल शाषित जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आर्मी पेट्रोल पार्टी पर आतंकी हमला

0
239

कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय सेना को कश्मीर में मिले विशेष छूट के चलते आतंकवादियों के हौसलों में कमी आएगी। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

एक तजा समाचार के हवाले से खबर आयी है भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया है। इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है। ये हमला रविवार को दोपहर में किया गया है। जब सेना के कुछ जवान इलाके में गश्त लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि सेना और आतंकवादियों में बीच जबरदस्त फायरिंग हुई है। यद्यपि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि रमजान के महीने में भारत सरकार ने आतंकवाद के सफाये के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन आल ऑउट को रोक कर एक तरफ़ा सीज फायर लागू किया था। लेकिन रमजान के महीने में आतंकवादी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई और सेना पर आतंकवादियों द्वारा कई बार हमला किया गया।