केदारनाथ धाम में बर्फबारी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए मजदूर लगातार वापस लौट रहे हैं, निर्माण कार्य की गति काफी सुस्त हो गई है। आगामी 28 दिसंबर को भारी बर्फबारी को देखते हुए तीस से चालीस मजदूर वापस लौट रहे हैं, वहीं स्थितियां अनुकूल रही तो 10 जनवरी तक केदारनाथ से पुनर्निर्माण में लगे सभी मजदूर वापस लौट जाएंगे।
केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरवाट आ रही है, गत दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां एक से डेढ़ फीट बर्फ जम गई है, जबकि आगामी 28 व 29 को मौसम विभाग की बर्फबारी का अनुमान है।
धाम में यदि तीन से चार फीट तक बर्फ जमी तो पुनर्निर्माण कार्य जारी रखना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि शुक्रवार को भी बीस से तीन मजदूरों के लौटने की संभावना है। वर्तमान में सौ मजदूर यहां कार्य कर रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकर की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ धाम में लगातार मौसम ठंडा हो रहा है। तापमान माइनस 15 डिग्री से नीचे जा रहा है। आने वाले दिनों में बर्फबारी के आसार है।