हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच हुआ जिसमें रोहित शर्मा और उमेश यादव की पर्फ़ॉर्मन्स देखकर उनके फ़ैन्स के लिए ये एक यादगार मैच बन गया। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक इसी मैच में लगाया है। तो वहीं दूसरी ओर उमेश यादव ने भी अपनी आतिशी पारी की बदौलत नए रिकॉर्ड बना कर इसे क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर बना दिया है। क्रिकेट प्रेमियों को तो टेस्ट मैच में जैसे T20 का आनंद आ गया, जब उमेश यादव ने 10 गेंदों में 5 छक्के जड़ दिए।
बता दें कि उमेश यादव ने 10 गेंदों में 31 रन बनाए यह टेस्ट क्रिकेट का उनका अधिकतम स्कोर है। इतना ही नहीं बल्कि अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से उन्होंने चार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए बता दें कि रविंद्र जडेजा के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाज़ी की कमान संभाली उमेश यादव ने और उन्होंने शुरुआत में ही पहली दो गेंदों में दो छक्के जड़कर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे कि आज उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करते हुए पहली 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ने के मामले में उमेश यादव ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। यह रिकॉर्ड पहले फाफी विलियम्स के नाम दर्ज था। उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 30 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के शानदार बल्लेबाज़ स्टीफन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा है। ग़ौरतलब है कि फ्लेमिंग ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ मैच में 11 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए थे। उमेश यादव की इस टेस्ट मैच की स्ट्राइक रेट 310 थी। ये भी 10 या उससे अधिक गेंदें खेलने के बाद टेस्ट मैचों के इतिहास में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है।