वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच के लिए तैयार टीम इण्डिया, धवन की वापसी पर ख़लील अहमद के खेलने पर..

0
327

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. इस मैच से शिखर धवन भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. धवन के आने से भारतीय बल्लेबाज़ी मज़बूत हो गई है. ऐसा माना जा रहा है की मुहम्मद शमी, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा का खेलना तय है. वहीँ केएल राहुल, ऋषभ पन्त का खेलना भी तय है. मनीष पाण्डेय और श्रेयस अय्यर में से किसी एक के खेलने की खबर है.

वहीँ खलील अहमद और कुलदीप सैनी में से किसी एक को खिलाया जाएगा. विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे. वेस्टइंडीज़ की और से एविन लेविस और जॉन कैम्पबेल में से किसी एक के खेलने की उम्मीद है. क्रिस गेल, शाई हॉप, इचोलास पूरण, शिमरों हेत्मयेर, कार्लोस ब्रथ्वेत, जैसन होल्डर, फेबियन एलन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, और कमार रोच खेलेंगे.