‘टी & टी प्रोफेशनल्स’ – नेल्स एंड लैशेस प्रोडक्ट्स के पायनियर

0
250

हमेशा से ही महिलाओँ में आँखों की ख़ूबसूरती का दर्जा सबसे उपर रहा है, चेहरे पर सुन्दर आँखें किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करती हैं. वैसे तो बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स है, पर कुछ सालों से टी & टी प्रोफेशनल्स के नेल्स एंड लैशेस प्रोडक्ट्स रेंज ने महिलाओं में धूम मचा रखी है.
बाजार की ट्रेंड बता रही है कि कोविड महामारी के इस दौर में लिपस्टिक से ज्यादा सेल आँखों, लैशेस और नेल्स प्रोडक्ट्स का हो रहा है, इसका मुख्य कारण फेस मास्क पहनना माना जा रहा है.

यानि नेल्स एंड लैशेस इंडस्ट्री जो साल दर साल बढ़ते ही जा रही थी को यह महामारी ज्यादा हानि ना पहुंचा सकी या यूँ कहें कि महिलाओं का सजना संवरना किसी महामारी का मोहताज़ नहीं। ‘टी & टी प्रोफेशनल्स’ की डायरेक्टर शर्मिला थांकी बताती हैं कि “अगर अपना काम आप ईमानदारी और लगन से करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है, हमने मुंबई में अपने ‘टिप एंड टो’ नेल स्पा की एक ब्रांच से शुरुवात की थी और आज हमारी मेहनत और लगन का नतीजा है की देश भर में हमारे नेल स्पा के ब्रांच सफलता से चल रहे हैं। हमारा मूल मन्त्र कस्टमर सैटिस्फैक्शन ही रहा है।”
20200926 144116
यह ‘टिप एंड टो’ नेल स्पा की प्रोफेशनल टीम का बेहतेरीन कार्य और उनके ब्यूटी प्रोडक्ट्स का नतीजा ही है की बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की भी पहली पसंद बने हुए हैं। ‘टी & टी प्रोफेशनल्स’ इस छेत्र में और आगे बढ़ते हुए अपनी नेल्स एंड लैशेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी चला रहे हैं, इस इंस्टिट्यूट के माध्यम से वे नौजवान लड़के लड़कियों को उच्च ट्रेनिंग करवा कर उन्हें नेल्स एंड लैशेस के एक्सपर्ट टेक्निशियन बनाते हैं। सर्टिफाइड कोर्स करके यह नौजवान आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं और अपने परिवार को एक सम्मानजनक जीवन दे पा रहे हैं। इस महामारी में यह रुके नहीं हैं बल्कि अपनी वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से लगातार अपने ट्रेनीस को बेहतर बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

आज नौजवान बड़ी संख्या में इस आर्थिक रूप से बढ़ती इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे हैं और निश्चित ही कहा जा सकता है कि ‘टी & टी प्रोफेशनल्स’ उन्हें अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।