राहुल के ‘फ्लाइंग किस’ विवाद पर स्वाति मालीवाल का स्मृति ईरानी पर तीखा हमला, तब क्यों गुस्सा नहीं आता…

0
79

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वाति मालीवाल ने किस कंट्रोवसी को महिला पहलवान के यौन उत्पीड़न से जोड़कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तीखा हमला बोला है।

हवा में फेंकी हुई एक कथित फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई। दो पंगती पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है। जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया। उसके करे हुए पर गुस्सा क्यों नहीं आता?