सुशांत सिंह केस में CBI ने ली AIIMS के डॉक्टरों की मदद, सुशांत के घर जाकर…

0
373

जैसे कि सभी जानते है बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने से ज़्यादा हो गया है। लेकिन अब तक ऐसे कोई बात सामने नहीं आई जिससे पता लगाया जाए की उन्होंने आत्महत्या क्यों की? ऐसे में ये मामले बहुत ज़्यादा पोचिदा होता जा रहा है। सुशांत के फैंस और घरवालों की मांग के चलते सुप्रीम कोर्ट ने इस केस और सीबीआइ (CBI) के हवाले कर दिया और अब CBI अपनी जांच कर रही है। बता दें कि CBI के साथ साथ इडी (ED) और एनसीबी (NCB) भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं CBI ने इस मामले की फोरेंसिक जांच का इरादा किया है। जिसके लिए CBI ने दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के तीन डॉक्टरों की विशेष टीम की मदद ली है। बता दें कि CBI ने इस टीम को सुशांत सिंह राजपूत के घर भेजा और अधिकारियों ने बताया कि यह डॉक्टर्स की टीम सुशांत के घर की जांच करेगी जिसके बाद वो अपनी रिपोर्ट साझा करेगी। वहीं बता दें कि इस मामले में पिछले महीने भी दिल्ली एम्स की मदद मांगी थी। जिसको लेकर एम्स में फोरेंसिक मेडिसिन के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने दिए एक बयान में कहा था कि “हमारी प्राथमिकता इस मामले की जांच हत्या के एंगल और बाकी एंगल से भी इसकी जांच करने की होगी।
IMG 20200905 153921
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब तक कई रुख बदल चुका है। वहीं कहीं ना कहीं लोगों का मानना है कि इस सबका ज़िम्मेदार सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हैं। जिसके लिए CBI उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में NCB की एक टीम ने रिया के घर छापा मारा था। जिसमें उन्होंने रिया के भाई शोविक को और कुछ इलेक्ट्रोनिक समान को अपने हिरासत में ले लिया।