बीते कुछ समय पहले बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आ’त्मह’त्या करली। खबर के मुताबिक 14 जून को मुंबई में स्तिथ अपने ही घर में उन्होंने फां’सी लगा कर खुद की जा’न ले ली। ऐसे में लोगों और उनके फैंस का मानना है कि उनके इस बड़े कदम के पीछे बॉलीवुड सितारों का हाथ है। उनका मानना है कि बॉलीवुड में हो रहे नेपो’टिज़्म की वजह से सुशांत सिंह ने अपनी जान दे दी। जिसके चलते बिहार में सलमान खान, करण जौह, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म निर्माताओं के खिला’फ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं खबर है कि बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने फिल्म निर्माताओं के खिला’फ दायर याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुनाया है।
खबर के मुताबिक अदालत ने फिल्म निर्माताओं के खिला’फ दायर परिवाद पत्र को बुधवार को खा’रिज कर दिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर उक्त परिवाद को यह उल्लेख करते हुए खा’रिज कर दिया कि यह मामला उनकी अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। बता दें कि सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान समेत इन सभी सितारों के ऊपर आरोप लगाया कि इन सभी लोगों ने सुशांत को आ’त्मह’त्या के लिए उकसाया, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने 17 जून को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धाराओं 306, 109, 504 और 506 के तहत उक्त परिवाद दायर किया था। परिवाद पत्र दायर करने के बाद उन्होंने कहा कि “मैं जिला अदालत के समक्ष मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के फैसले को चु’नौती दूंगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त पर बिहार दुख की लहर है। हमें उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।”
वहीं खबर ये भी है कि इसके अलावा सीजेएम कोर्ट के अलावा हाजीपुर सिविल कोर्ट में भी बॉलीवुड की इन हस्तियों पर याचिका दायर की गई है। हाजीपुर के नेता डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ने एक्टर अभिनेता सलमान खा’न, कर’ण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार, दिनेश विज्यान पर आरो’प लगाया है कि “सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे साजिश, षड्यं’त्र एवं मानसिक प्रताड़ना के तहत आ’त्मह’त्या करने पर मजबूर किया गया था।” वहीं अगर बात करे एक्टर के कैरियर की तो सुशांत ने अपने कैरियर की शुरूआत टीवी सीरियल “किस देश में है मेरा दिल” से की थी। जिसके बाद एक्टर को टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” में लीड रोल मिला, जिसमें उनकी एक्टिंग को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री में लाया गया। जिसके चलते उन्हें उनकी पहली फिल्म “काई पो चे” करने को मिली।