सुशांत को लेकर इस एक्ट्रेस ने की अंकिता लोखंडे से बात, बांटा दु’ख

0
401

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्तिथ अपनी घर में फां’सी लगा के सु’साइड करली। मुंबई के बांद्रा में स्तिथ अपने ही घर में मृत पाए गए थे। उनके इस फैसले के बाद पूरे देश के लोगों को सद’मा सा लगा था। कोई भी उनके इस फैसला से सहमत नहीं था और ना ही किसी को इस बात का यकीन हो रहा था कि एक्टर सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे। ऐसे में पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी हैरान थी। खबर है कि हाल ही में बिगबॉस 13 (BigBoss 13) की कंटेस्टेंट आरती सिंह (Arti singh) ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) से बात की और सुशांत की मौ’त को लेकर उनका द’र्द बयां किया।

आरती सिंह ने बताया कि सुशांत सिंह की मौ’त के बाद जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को कॉल किया तो उनका लिस तरह का एक्सप्रेशन था। बताया जा रहा है कि सुशांत की मौ’त के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता पिछले महीने ही सुशांत के बांद्रा वाले घर में गई और उनके परिवार से मिल कर बात की। और बताया जा रहा है कि उस समय उनके साथ उनके और सुशांत के एक दोस्त संदीप सिंह भी थे और साथ ही मां भी मौजूद थीं। हाल ही में आरती सिंह द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अंकिता की हालत को लेकर बताया था कि “मैं अंकिता के जरिए सुशांत को जानती थी। वह बहुत अच्छा लड़का था और बहुत ज्यादा प्रेरित करता था।”
images 6
आरती सिंह ने इंटरव्यू में आगे कहा कि “मैंने अंकिता (Ankita Lokhande) से बात की यह जानने के लिए कि क्या वह ठीक है। अंकिता को इस समय अपने स्पेस की जरूरत है और मैं उसे वह देना चाहती हूं।” बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग काफी पहले ही ख’त्म हो चुकी है। जिसके चलते अब उसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और जल्दी ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। एक्टर की इस आखिरी फिल्म के ट्रेलर को उनके फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।