सुशांत की ज़िन्दगी को लेकर रिया ने किया खुलासा, कहा ‘लड़कियों पर किए…’

0
582

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस अब सीबीआई (CBI) के हवाले कर दिया गया है और सीबीआई की पूछताछ लगातार जारी है। वहीं सुशांत के घर वालों ने मौत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अब सभी लोग रिया को शक की निगाह से देखने लगे और कहीं ना कहीं उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी ठहराने लगे। हाल ही में रिया ने इन सभी बातों के बारे में बात करते हुए सुशांत की लाइफ के बारे में बताया।

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान पहली बार रिया ने सुशांत की लाइफ का ज़िक्र किया। अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि “सुशांत हमेशा से किंग साइज लाइफ जीता था। मेरे साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वह थाईलैंड ट्रिप पर गया था, जहां उसने 6 लड़कों पर 70 लाख रुपये खर्च किए थे।” इसके बाद उन्होंने यूरोप टॉप का ज़िक्र करते हुए बताया कि “जब हम यूरोप के ट्रिप पर जा रहे थे तो सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। उसके लिए वो एक दवाई लेता है, जिसका नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली, क्योंकि वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी।”
images 58
इस इंटरव्यू के दौरान उनसे तरह तरह के सवाल किए गए जिसके उन्होंने जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि “हम पेरिस में लैंड हुए, तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकला। ये देखकर थोड़ी परेशान हुईं, क्योंकि मैं काफी एक्साइटेड थी। मैं चाहती थी कि उसकी फनसाइड देख सकूं, क्योंकि यहां वो आराम से सड़कों पर धूम सकता है, जो भारत में नहीं कर सकता था। लेकिन स्विट्जरलैंड पहुंचने पर वो खुश थे, फिर जब इटली में पहुंचे, जहां हमारे कमरे में एक अजीब अतरंगी सा स्ट्रक्चर था।” उन्होंने बताया कि “कमरे में मुझे डर लगा, लेकिन सुशांत ने कहा सब ठीक है। तब सुशांत ने उन्हें कहा था कि यहां कुछ है, लेकिन मैंने कहा कि एक बुरा सपना हो सकता है। उसी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे।”

उन्होंने बताया कि साल 2013 से उन्हें डिप्रेशन जैसी चीज़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि जब सुशांत को इस बात का एहसास हुआ तो वो मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है, उन्होंने ही दवाई के बारे में बताया था। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रियेलिटिक्स नाम की कंपनी पर भी बात की। उन्होंने बताया कि “सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट था, इसमें मैं, मेरा भाई और सुशांत तीनों पार्टनर थे। इसके लिए तीनों को 33-33% देने थे, मेरे भाई के पैसे मैंने अपने खाते से दिए थे।” रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि हम कपल की तरह रहते थे।