सुशांत की मौ’त के एक महीने बाद एक्स गर्लफ्रेंड ने किया इमो’शनल पोस्ट, कहा….

0
379

जैसे के सभी जानते है आज से ठीक एक महीने पहले 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में स्तिथ अपने ही घर में फां’सी लगा कर अपनी जा’न दे दी थी। हालाकि उनकी मौ’त को पूरा एक महीना होने वाला है लेकिन उनके फैंस और घर वाले अब तक उनको भुला नहीं पाए है। ऐसे में खबर है कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी पहली बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत को लेकर एक पोस्ट किया। बता दें कि सुशांत की नि’धन के बाद अंकिता पूरी तरह से टूट चुकी है। इस दौरान खुद को संभलने के कारण वह सोशल मीडिया काफी टाइम से एक्टिव भी नहीं थी। लेकिन अब सुशांत के नि’धन को एक महीना पूरा होने पर वह कुछ ज़्यादा ही इमोशनल होती नजर आई।

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के एक महीना पूरा होने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने एक दिए की फोटो के साथ कैप्शन लिखा “भगवान का बच्चा।” सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह को लेकर अंकिता का ये पोस्ट बहुत तेज़ी से वाय’रल हो रहा है। और काफी लोग इसको पसंद भी कर रहे है। बता दें कि एक्टर सुशांत ने अपनी कैरियर की शुरुआत एक टीवी सीरियल से की थी, जिसका नाम “किस देश में है मेरा दिल” था। जिसके बाद वह टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” में अंकिता लोखंडे के साथ लीड रोल में नजर आए।
images 5 5
सीरियल “पवित्र रिश्ता” में अपने एक्टिंग से सुशांत सिंह ने लोगों का दिल जीता और वह सबके चहीते बन गए। जिसके चलते उनको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका मिला। जिसके बाद एक्टर ने अपनी पहली फिल्म “काई पो छे” की और अपनी इस फिल्म से खूब शोहरत भी कमाई। जिसके बाद एक्टर को छिछोरे, शुद्ध देसी रोमांस और एमएस धोनी जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने को मिला। जिससे वो लोगों के दिलों में और ज़्यादा बस गए।