सुरजेवाला की बातों पर भड़के अमरिंदर सिंह, बोले बाकी और राज्यों का जिम्मेदार कौन.?

0
106

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। पंजाब की जनता ने इस बार जो किया है उनको देख सबके होड़ उड़ गए हैं। विधानसभा चुनाव में इस बार पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को भरपूर वोट देकर जीत दिलाई है। पंजाब में बीते कई सालों में कांग्रेस का कब्जा था लेकिन इस बार जनता ने बदलाव का फैसला कर आम आदमी पार्टी को मौका दिया है। आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अब विपक्ष के बयान भी सामने आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आम आदमी पार्टी की जीत का जिम्मेदार विरोधी लहर को ठहराया है।

उन्होंने एक ट्वीट कर पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा कि “पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के जरिए एक नया नेतृत्व पेश किया। लेकिन, कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में बने सत्ता विरोधी लहर से नहीं उबर और लोगों ने बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट किया।” उनके इस ट्वीट के बाद अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर उनकी बातों पर उनसे ही सवाल किया है।
4d83d030126915ea7b448b60877436c2 original
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर सुरजेवाला से पूछा कि “कांग्रेस नेतृत्व कभी नहीं सीख सकता है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार के लिए कौन जिम्मेदार है? मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा का क्या? इसका जवाब दीवार पर बोल्ड अक्षर में लिखा हुआ है, लेकिन मैं ऐसा मानता हूं कि वे इसे पढ़ने से कतराएंगे।” बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को 18 और भाजपा को केवल 2 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी।