सपा-आरएलडी गठबंधन को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले “सरकार बनी तो जयंत भाई हो जाएंगे आउट..”

0
106

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जारी है। सभी दलों ने अपने प्रताशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि ये चुनाव 7 चरणों में होगा जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी। उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ-साथ चुनाव लड़ रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा लगातार हमला कर रही है। हाल ही में भाजपा ने लोकदल के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

भाजपा के प्रस्ताव को ठुकराते हुए जयंत चौधरी ने कहा था कि “मैं कोई चवन्‍नी नहीं हूं, जो अब पलट जाऊंगा। भाजपा पहले उन 700 किसानों से बात करे जिनका घर उजाड़ा है। उनकी मेरी तरफ नजर नहीं है बल्कि उन्‍हें जनता से डर सता रहा है।” बता दें कि अब एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि सिर्फ मतगणना तक ही अखिलेश और जयंत चौधरी का साथ है। उसके बाद जयंत चौधरी को आउट कर दिया जाएगा।
images 12 5
मुजफ्फरनगर में दिए गए इस बयान में गृह मंत्री ने कहा कि “अखिलेश यादव और जयंत चौधरी सिर्फ मतगणना तक साथ हैं। अगर सपा की सरकार बनी तो जयंत भाई ‘आउट’ हो जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। सपा और आरएलडी के टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।” इसके अलावा अमित शाह ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार में गुंडा, माफिया का राज रहा है।