सबसे बजुर्ग उम्मीदवार, ससुर के सामने नहीं टिक सका दामाद, दिलचस्प था मुकाबला

0
123

हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनी राम शांडिल अपनी सोलन सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे। इस सीट पर शांडिल का सबसे बड़ा मुकाबला उनके अपने ही दामाद राजेश कश्यप से था।

चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सोलन सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार धनी राम शांडिल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार और अपने दामाद राजेश कश्यप को हराया है। शांडिल ने उन्हें 3,858 मतों के अंतर से परास्त किया है।

सेना के रिटायर्ड कर्नल और 82 वर्षीय शांडिल चुनावी मैदान में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार थे, उन्होंने शुरुआत से ही कश्यप पर बढ़त बनाए रखी और अंत में जीत हासिल की।

इस चुनाव में कांग्रेस के धनीराम शांडिल जहां 30089 वोट पर पहले स्थान पर रहे, वहीं उनके दामाद और भाजपा उम्मीदवार राजेश कश्यप को 26231 वोट से ही संतोष करना पड़ा। अगर वोट शेयर की बात करें तो शांडिल को 51.54 फीसदी वोट मिले हैं, जकिब राजेश कश्यप को 44.93 फीसदी वोट मिले।