स्मृति ईरानी हुई “थप्प’ड़” ट्रेलर को देख भावु’क, कहा औरत को ही एड’जस्ट करना पड़ता है

0
661

अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थप्प’ड़’ के लेकर जबर’दस्त सुर्खियों में हैं, फिल्म महिलाओं के खि’लाफ हो रहे घरेलू हिं’सा पर आधा’रित है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे उम्मीद के मुताबिक काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन अब तापसी की इस फिल्म पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जबर’दस्त ढं’ग से रिएक्शन दिया है।

स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ” कितने लोग सोचते हैं कि मा’र पि’टाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं। कितने लोग मानते हैं  कि शिक्षित आदमी कभी हा’थ नहीं उठाता।

कितने लोग अपनी लड़कियों को अपनी बहुओं को कहते है, कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है लेकिन देखो आज कितने खुश हैं। मैं शायद निर्देशक की राजनीतिक विचारधारा का सम’र्थन न करूं या कुछ मु’द्दों पर कुछ अभिनेताओं से असह’मती व्यक्त कर सकती हूं लेकिन यह एक ऐसी कहानी है, जिसे मैं निश्चित रूप से देखूंगी और उम्मीद है कि लोग इसे अपने परिवारों के साथ देखेंगे। ईरानी ने अपने बयान को समा’प्त करते हुए कहा, एक महिला को मा’रना ठीक नहीं है…थप्प’ड़ भी नहीं…बस एक थप्प’ड़ भी नहीं।”

स्मृति ईरानी का यह ट्वीट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोगों ने इस पर शुक्रिया भी कहा है। वहीं कुछ लोगों ने दीपिका कि अाई फिल्म छापाक का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि एसि’ड अटै’क भी सोसायटी का बड़ा मु’द्दा है उसपर आपका रिएक्शन क्यूं नहीं आया। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी ट्रेलर की तारीफ पर स्मृति ईरानी को शुक्रिया बोला।