श्री बदरीविशाल तेल कलश यात्रा 25 अप्रैल से शुरू

0
49

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2024

श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा राजमहल नरेन्द्र नगर से 25 अप्रैल शाम को पहुंचेगी ऋषिकेश।

 •12 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।

ऋषिकेश: 16 अप्रैल। श्री बदरीनाथ गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा बृहस्पतिवार 25 अप्रैल देर शाम को नरेंद्र नगर राज दरबार से ऋषिकेश पहुंचेगी।
तेलकलश यात्रा 11 मई शाम को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी तथा 12 मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।

ज्ञातब्य है कि इस यात्रा वर्ष 25 अप्रैल को राज महल नरेन्द्र नगर से गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा शुरू होगी। इसी दिन राजमहल नरेन्द्र नगर में परंपरानुसार महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह तथा सुहागिन महिलाओं द्वारा श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु तिलो का तेल पिरोकर चांदी के कलश में रखा जायेगा। पूजा-अर्चना के पश्चात राजमहल द्वारा तेल का कलश गाडू घड़ा श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों को सौंपा जायेगा।

डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारीगण गाडू घड़ा- तेलकलश को लेकर राजमहल नरेन्द्र नगर से 25 अप्रैल देर शाम श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के रेल्वे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगे।शुक्रवार 26 अप्रैल प्रात: से दोपहर तक गाडू घड़ा तेल कलश मंदिर समिति की रेल्वे रोड ऋषिकेश स्थित धर्मशाला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रहेगा।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारीगण एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाडू घड़ा तेल कलश के दर्शन को पहुंचेगे। वहीं इसी दिन 26 अप्रैल को ही दोपहर बाद तेलकलश श्री शत्रुघ्न मंदिर राम झूला मुनिकीरेती प्रवास हेतु प्रस्थान होगा।