शिव सेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ ईडी की कार्यवाई, सुबह-सुबह किया…

0
102

पिछले कुछ समय से लोगों में पुलिस, सीबीआई का खौफ कम होता जा रहा है। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय अपना खौफ लोगों में लगातार बढ़ाता जा रहा है। आए दिन ईडी किसी न किसी के खिलाफ एक्शन के रही है। इनमें ज्यादातर वरिष्ठ नेता और अधिकारी शामिल हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी ने एक्शन लिया था और उनको गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब प्रवर्तन निदेशालय शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राऊत के घर तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार संजय राउत को पहले ही समान जारी किया जा चुका है। लेकिन उन्होंने ईडी कार्यालय में आने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद ईडी पूछताछ के लिए आज सुबह उनके घर ही पहुंच गई। बताया जा रहा है कि उनको अब तक तीन बार पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था। जिसमें से वह एक ही बार ईडी के सामने पेश हुए। इस दौरान करीब 10 घंटों तक उनसे पूछताछ की गई थी। हालांकि बाद में बुलाए जाने पर उन्होंने संसद का सत्र चलने का कारण बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया।

images 28

उनका कहना था कि वह 7 अगस्त के बाद पेश होंगे। ईडी द्वारा समन जारी करने के बाद वह पेश नहीं हुए तो आज सुबह 7 बजे ईडी की टीम उनके घर पूछताछ के लिए पहुंच गई। इस दौरान तीन टीमें छानबीन में लिए रवाना हुईं। जिसमें से एक संजय राउत के मुंबई निवास पर पहुंची है। बता दें कि पतरा चाल भूमि घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।