उसूल के आगे शिल्पा शेट्टी ने ठुकरा दिए 10 करोड़ रुपए, इस तरह के प्रोडक्ट

0
328
Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी इन दिनों फ़िल्मी परदे पर नज़र नहीं आतीं बल्कि कुछ TV रेएलिटी शो में ज़रूर दिखती हैं। साथ ही वो अपने सोशल मीडिया चैनल के ज़रिए हेल्थ और हेल्थी रेसिपी लोगों को बाँटती हैं। शिल्पा के फ़िटनेस के सभी दीवाने हैं और ये भी जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी फ़िटनेस को लेकर कितनी जागरूक हैं।

शिल्पा न सिर्फ़ ख़ुद फ़िट रहती हैं बल्कि दूसरों को भी फ़िट रहने की सलाह देती हैं और योग का सहारा लेती है। ऐसे में शिल्पा की फ़िटनेस देखकर उन्हें फ़िटनेस कम्पनियों की ओर से ऑफ़र मिलना आम है। लेकिन जब शिल्पा को फ़िटनेस के एक ऐड का ऑफ़र आया जहाँ कुछ चीज़ों के खाने से फ़िटनेस मिलने की बात थी तो शिल्पा ने तुरंत इस ऑफ़र को ठुकरा दिया।

शिल्पा का कहना था कि वो सिर्फ़ ऐसी चीज़ों का ऐड करती हैं जिसे वो ख़ुद इस्तेमाल कर सकें। शिल्पा का कहना था कि अप्राकृतिक चीज़ों के सेवन से आपको फ़िटनेस का तुरंत असर दिख सकता है लेकिन लम्बे समय में ऐसी चीज़ें घातक होती हैं और सेहत के लिए अच्छी नहीं होतीं। वहीं अगर आप रोज़ नियमित रूप से व्यायाम करें और अपने खानपान का ध्यान रखें तो आपकी सेहत यूँ ही बेहतर हो जाएगी।

शिल्पा ने दस करोड़ के इस ऑफ़र को ठुकराने से पहले एक बार भी नहीं सोचा शिल्पा का कहना था कि जब वो ख़ुद इस तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकतीं तो वो कैसे इसे दूसरों को इस्तेमाल करने के लिए कह सकती हैं। शिल्पा ने साबित कर दिया कि वो कभी अपने चाहने वालों के लिए ग़लत संदेश जाने नहीं देंगीं। उनकी इसाई आदत पर लोगों का प्यार उन्हें मिलता है।