शादी समारोह में दिखा दूल्हे का जज्बा, टूटे पैर के साथ ही किया…

0
106

भारत एक ऐसा देश है जहां बहुत से मजहब को मानने वाले लोग रहते हैं। यहां कई तरह की शादियां भी देखने को मिलती हैं। ऐसी अनोखी शादियां जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। हाल ही में हुई एक ऐसी शादी हुई है जो आज खबरों में आ गई है। जानिए इस शादी में ऐसा क्या खास रहा जो ये आज सुर्खियों में है। ये शादी उदयपुर में हुई है और इस शादी में दूल्हा मंडप में एंबुलेंस से पहुंचा। जिसको देख हर कोई हैरान हो गया। बता दें कि इस दौरान दूल्हे का एक पैर टूटा हुआ था और टूटे हुए पर से ही उसने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।

दूल्हे को इस हालत में देख लोग भावुक हो गए और दूल्हे की तारीफें करने लगे। दूल्हे का नाम राहुल है और वह उदयपुर के कोठीबाग में रहने वाला है। गोरतलब हैं कि शादी से कुछ दिनों पहले ही राहुल का एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में ही उसका एक पैर टूट गया था, जिसके ऑपरेशन शुक्रवार को अहमदाबाद में हुआ था। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान राहुल के पैर में रॉड डाली गई है, जिसके कारण वह चल नहीं सकते। ऐसे में शादी की डेट करीब आई और उन्होंने ऐसे ही शादी करने का फैसला किया।
images 11
जब वह एंबुलेंस के जरिए बरात लेकर पहुंचे तो लोग उनको देखते रह गए और जब वह स्ट्रेचर पर मंडम में पहुंचे तो लोगों की आंखें फट गईं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिंदगी में कोई भी परेशानी आये वह अपने दाम्पत्य जीवन में इसी तरह से रिश्ते निभाते रहेंगे। राहुल के इस जज्बे को देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।