भीषण सड़क हादसा: बस और एसयूवी की टक्कर में पांच की मौत, कई घायल

0
108

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस और एक बोलेरो एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एमएसआरटीसी की बस बोलेरो से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक निजी बस भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। निजी बस का ड्राइवर केबिन में फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। वहीं, घायलों को तुरंत खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के कारणों की जांच जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह भीषण हादसा कैसे हुआ और इसमें किसकी गलती थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।