चमोली के इन अस्पतालों को SCI ने दी आधुनिक मशीनें, इलाज के नहीं काटने पड़ेंगे श्रीनगर और देहरादून के चक्कर

0
23

गोपेश्वर। चमोली जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को एक नया आयाम मिला है। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर और उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में अब अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत क्रिएटिव अटेम्प्ट इन रूरल डेवलपमेंट (CARD) संस्था के माध्यम से ये आधुनिक मशीनें अस्पतालों को प्रदान की गई हैं।

गोपेश्वर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा

गोपेश्वर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक मशीन की स्थापना से जिले के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब जटिल सर्जरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक विकसित तकनीक है, जिससे ऑपरेशन कम दर्दनाक, कम समय में और अधिक सटीक तरीके से किया जा सकता है।

IMG 20250318 WA0001

कर्णप्रयाग अस्पताल में भी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं

कर्णप्रयाग अस्पताल को भी तीन नई अत्याधुनिक मशीनें प्राप्त हुई हैं—एबीजी (ABG), सीबीसी (CBC) और ईसीजी (ECG)। इन उपकरणों से मरीजों की बेहतर जांच और इलाज संभव हो सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुप्ता ने कहा, “इन आधुनिक उपकरणों से जिले के पिछड़े और अल्प आय वर्ग के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। अब मरीजों को बड़े शहरों में रेफर करने की जरूरत कम होगी। साथ ही, चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा।”

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोपेश्वर डॉ. धनिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कर्णप्रयाग डॉ. पुरोहित, एससीआई प्रतिनिधि शिखा चौहान, कार्ड संस्था के प्रतिनिधि डॉ. कमलेश सिंह महर और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।