SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अगले महीने होगी खातों की नीलामी, क्या आपका भी खाता…

0
136

भारत के बड़े बैंकों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है। अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। बता दें कि बैंक ने नोटिस जारी कर गैर-निष्पादित खातों (नॉन परफॉर्मिग एसेट्स, NPA) की नीलामी का एलान कर दिया है। जानकारों के मुताबिक ये नीलामी डिजिटल तरह से की जाएगी और इसमें दो गैर-निष्पादित खातों को नीलाम किया जाएगा। इन दो खातों में से एक खाता भद्रेश्वर विद्युत प्राइवेट लिमिटेड (बीवीपीएल) का है और दूसरा जीओएल ऑफशोर लिमिटेड का है।

बता दें कि भद्रेश्वर विद्युत प्राइवेट लिमिटेड पर 262.73 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। जबकि जीओएल ऑफशोर लिमिटेड पर 50.75 करोड़ रुपये बकाया है। बैंक ने नोटिस जारी कर बताया कि अगले महीने यानी अगस्त की 6 तारीख को यह ई-नीलामी होगी। नोटिस में कहा गया कि “वित्तीय परिसंपत्तियों पर बैंक की नीति के संदर्भ में, नियामक दिशानिर्देशों के अनुरूप, हम इन खातों को एआरसी / बैंकों / एनबीएफसी / वित्तीय संस्थाओं को बिक्री के लिए रखते हैं, इसके खिलाफ बताए गए नियमों और शर्तों पर, भद्रेश्वर विद्युत की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 100.12 करोड़ रुपये और जीओएल ऑफशोर के लिए 51 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।”
images 10 2
गौरतलब हैं कि साल 2007 में बीवीपीएल की स्थापना ओपीजी समूह द्वारा प्रवर्तित एक विशेष प्रयोजन वाहन के रूप में की गई थी। जिसके बाद साल 2019 में बैंक सुविधाओं पर ICRA द्वारा दीर्घकालिक रेटिंग को ₹2,062.40 करोड़ की कंपनी को ‘जारीकर्ता नॉट कोऑपरेटिंग’ श्रेणी में स्थानांतरित कर दिया। बता दें कि बैंक ने अपने इच्छुक उम्मीदवारों को इन संपत्तियों की जांच करने को भी कहा है। बैंक ने कहा कि “हम बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर प्रस्तावित बिक्री के साथ आगे नहीं बढ़ने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।”