सपना चौधरी के लाखों चाहने वाले हैं और उनके डान्स के भी सभी दीवाने हैं। बिग बॉस में आने के बाद से सपना चौधरी का करियर और बढ़ता चला गया। ख़बरें हैं कि सपना चौधरी की कार का बड़ा ऐ’क्सिडें’ट हो गया है, ये हादसा गुरुग्राम में हुआ जहाँ सपना शॉपिंग करने के लिए आयी हुई थीं। वो जैसे ही शॉपिंग करके अपनी कार में बैठीं कि तभी पीछे से आती एक ते’ज़ र’फ़्तार कार ने उनकी कार को टक्क’र मा’र दी जिससे सपना की कार बहुत ज़्यादा डैमे’ज हो गयी।
अच्छी ख़बर ये है कि इस हादसे में सपना को कोई बड़ी चो’ट नहीं लगी वो सही सलामत हैं। कहना होगा कि सपना के साथ उनके फ़ैन्स की दुआएँ रहती हैं जिससे उनका बाल भी बाँ’का नहीं हुआ। इस गाड़ी ने सपना की गाड़ी को टक्क;र किसी इरा’दे से मा’री या ये मह’ज़ एक ऐक्सि’डेंट था इस बारे में अब तक कोई ख़बर नहीं है। कहा जा रहा है कि सपना ने इस मामले में कोई पु’लिस के’स नहीं किया है।
सपना ने बहुत कम उम्र में ही स्टेज में डान्स करना शुरू कर दिया था। वो पारम्परिक गीतों में स्टेज पर्फ़ॉर्मन्स करती हैं और उनके कई गीतों के लोग दीवाने हैं। यही नहीं उनके डान्स ने भी लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।