संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के दौरे के बीच यूक्रेन में हुई बमबारी, राजधानी कीव के.…

0
115

बीते कई समय से चल रही रूस और यूक्रेन के बीच की जंग अब तक रुकी नहीं है और न ही रुकने का नाम ले रही है। इस युद्ध के दौरान अब तक दोनों देशों का काफी नुकसान हो चुका है। बता दें कि इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेन का हुआ है। यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा अब तक कई शहरों को तबाह कर दिया जा चुका है। इस बीच खबर है कि अब वह यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर भी बढ़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इन दिनों कीव का दौरा कर रहें। इस बीच कीव में बमबारी होने की खबरें सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि शहर के केंद्र के पश्चिमी हिस्से में ये हमला हुआ है और इस हमले में शहर के दो हिस्सों में बमबारी हुई है। जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और उनका दल सभी सुरक्षित हैं। गोरतलब हैं कि कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट शहर में बमबारी होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि शहर में पुलिस और बचाव दल मौजूद है, जो लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

images 3 7

बता दें कि इससे पहले गुटेरस ने इस बात पर जोर दिया कि 21वीं शताब्दी में युद्ध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान उन्होंने चर्च और सेंट एंड्रूयू को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि “हम इस खौफनाक स्थान को देखते हैं, तो यह मुझे महसूस कराता है कि इसकी गंभीर जांच और जिम्मेदारी तय करना कितना अहम है।”

उन्होंने आगे कहा कि “मुझे खुशी है कि अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने स्थिति को समझा है और अभियोजन कार्यालय पहले से यहां मौजूद है। मैं पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत का समर्थन करता हूं और रूसी संघ से अपील करता हूं कि वह आईसीसी से सहयोग को स्वीकार करे लेकिन जब हम युद्ध अपराध की बात करते हैं तो हमें नहीं भूलना चाहिए कि युद्ध अपने आप में सबसे खराब होता है।”